बलिया : बेवफा प्रेमी को दुल्हा बनते देख बौखलायी प्रेमिका ने इतना खौफनाक बदला लिया, कि जानकर रौंगटे खड़े हो जायेंगे। मामला यूपी के बलिया स्थित बांसडीहरोड थाना क्षेत्र का है। प्रेमी की शादी में सज धजकर पहुंची प्रेमिका ने दुल्हा बने प्रेमी पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना दूल्हा गम्भीर रूप से घायल हो गया। महिलाओं ने युवती को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस युवती को हिरासत में लेकर थाना चली गई।
राकेश की बारात मंगलवार की शाम बेल्थरारोड क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। महिलाएं मांगलिक गीत गाते हुए दूल्हा का परिछावन करने के लिए गांव के शिव मंदिर पर पहुंची। सब खुशी खुशी चल रहा था। गांव के मुख्य मार्ग पर वाहन बरात जाने के लिए तैयार थे। दोस्त रिश्तेदार नए नए कपड़े पहनकर वाहनों में बैठ गए थे। युवा म्यूजिक पर डांस कर रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दूल्हे की आरती उतार रही थीं। घूंघट में एक युवती दूल्हे के पास पहुंची और दूल्हे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। मौके पर हड़कंप मच गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में ले लिया। दूल्हा को जिला अस्पताल भेज दिया।
दोनों युवक-युवती में कुछ समय से अफेयर चल रहा था. दोनों के परिजनों का काफी विरोध था. बावजूद इसके प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ रहने पर अड़े थे. इसे लेकर दोनों पक्ष में पंचायत भी हुई, जिसके बाद आपसी सहमति से मामले का निस्तारण कर युवक को बाहर कमाने भेज दिया गया. जहां वह बीते कुछ माह से काम कर रहा था. इसी दौरान परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी और वह तय समय पर शादी के लिए घर आया।
वह बरात लेकर परछावन के लिए निकला था. इधर उसकी शादी से नाराज प्रेमिका ने भी बदला लेने की ठानी और सजधज कर परछावन में शामिल हो गई. उसने ऐन परछावन के मौके पर दूल्हे के पास जाकर उसके चेहरे पर फेंक दिया, जिसके बाद वहां जमीन पर गिर गया. इससे वहां अफरा तफरी मच गईय दूल्हे के घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे जबकि युवती को महिलाओं ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया।
दूल्हे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर के उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने छोड़ दिया. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर गया और उसकी शादी हुई. घटना में दूल्हे को कोई खास नुकसान नहीं हुआ. इधर महिलाओं द्वारा थाने में पहुंचाई गई युवती रात भर थाने में ही बैठी रही। गनीमत रही कि तेजाब दूल्हे के चेहरे पर नहीं पड़ा, लेकिन उसका हाथ झुलस गया। उसके पास खड़ीं 3 महिलाएं भी झुलस गईं। वारदात के बाद युवती भागने लगी। मगर बारातियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि अभी दूल्हे के पक्ष से तहरीर मिली है. सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कारवाई प्रचलित है, इस घटना को लेकर देर रात तक हलचल मची रही।
Advertisements