Breaking News : मेसरा के रिंग रोड गोलंबर नेवरी चौक में खड़ी बीआईटी थाना की पीसीआर 7 को कांके की ओर से आ रही बेकाबू कटहल लदा पिकप वैन (यूपी 71ए टी 2793)ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठे आरक्षी बेनेदित टोप्पो, बबीता कुमारी व ड्राइवर नवल किशोर घायल हो गए. घायलों को थाना प्रभारी रोशन सिंह ने इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीनियर एसपी चंदन सिन्हा, डीएसपी संजीव बेसरा भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. बीआईटी थाना की पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे सुबह के लगभग नेवरी चौक में पीसीआर 7 खड़ी थी. गाड़ी में आरक्षी बबीता कुमारी, बेनेदित टोप्पो अपने ड्राइवर के साथ बैठ कर डीउटी कर रहे थे. तभी कांके की ओर से उक्त बेकाबू गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए पीसीआर को ठोक दिया. इस कारण से दोनो वाहन पलट गए. इस घटना में बबीता के साथ बैठी दूसरी आरक्षी को खरोंच तक नही आई है।
Advertisements