WEST BENGAL BREAKING : सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका, सांसद महुआ मोइत्रा के के खिलाफ लोकपाल ने सीबीआई को मामला दर्ज कर जांच कर 6 महीने के अंदर रिपोर्ट भेजने को कहा।
मामला कथित रूप से पैसों लेकर संसद में सवाल पूछने का है।
बता दें कि महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार हैं। जिनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है जिसके कारण ममता बनर्जी को भी टेंशन हो सकती है।
लोकपाल ने अपने आदेश में कहा, ‘रिकॉर्ड पर मौजूद संपूर्ण जानकारी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन और विचार के बाद इस बात में कोई संदेह नहीं रह जाता है उनके खिलाफ लगाए गए आरोप, जिनमें से अधिकांश में ठोस सबूत हैं, बेहद गंभीर प्रकृति के हैं, खासकर उनके पद को देखते हुए. इसलिए, हमारी सुविचारित राय में, सत्य को स्थापित करने के लिए गहन जांच जरूरी है. प्रासंगिक समय पर आरपीएस (प्रतिवादी लोक सेवक) की स्थिति को देखते हुए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि एक लोक सेवक एक अपने पद पर रहने के दौरान कर्तव्यों के निर्वहन में ईमानदारी बरते.’
इधर लोकपाल के द्वारा सीबीआई को महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच रिपोर्ट 6 महीने के अंदर पेश करने को कहा तो गोड्डा के भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि
सत्यमेव जयते
आज मेरे शिकायत को सही मानते हुए लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI को जॉंच करने का आदेश दिया । यानि चंद पैसों के लिए तृणमूल कॉंग्रेस की पूर्व सांसद ने हीरानंदानी के साथ भ्रष्टाचार व देश की सुरक्षा को गिरवी रखा।