- सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए रखी गई थी आईईडी, मिली बड़ी कामयाबी..
पश्चिमी सिंहभूम : पुलिस और सुरक्षाबलों ने मंगलवार को चाईबासा के पोड़ाहाट क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 21 आईईडी बम और 55 जिलेटिन की स्टिक बरामद की। यह बरामदगी सुरक्षा बलों की सफल कार्रवाई कही जा रही है।
आईईडी को किया गया डिफ्यूज
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि यह अभियान कराईकेला थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव के कुचा टोला के जंगली-पहाड़ी इलाके में चलाया गया था, जहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए 21 आईईडी लगाए थे। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी और अभियान के दौरान इन आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया।
नक्सली डम्प भी किया गया ध्वस्त
इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने एक पुराने नक्सली डम्प को भी ध्वस्त किया, जहां से 12 आईईडी (दो किलो के), 9 आईईडी (एक किलो के) और 55 जिलेटिन की स्टीक बरामद की गई। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ताकि उनकी गतिविधियों को नाकाम किया जा सके।