शैलेश कुमार/चाईबासा : एनजीटी की रोक के बावजूद पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू का भंडारण व खरीद बिक्री जारी है.गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव में एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव के निर्देश पर खनन विभाग और अंचल अधिकारी विजय बिंरेज ने छापेमारी की. इस दौरान मझगांव के खैरपाल, गुपुरबुंड़ा में भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण पाया गया. जिसके बाद अधिकारियों ने बालू को जब्त कर लिया. साथ ही अधिकारी बालू के कागजातों व भंडारण संबंधित को लेकर जांच पड़ताल में जुट गए.इस मौके पर अंचल अधिकारी, खान निरीक्षक निखिल दास और मझगांव थाना प्रभारी संग्रह कुजूर व पुलिस के जवान मौजूद थे।
Advertisements
