चाईबासा : रामला गांव के काबरागुटू टोला में खेलने के दौरान गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत हो गयी. गड्ढा में बारिश का पानी भरा था. घटना गुरुवार सुबह की है. परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए बच्चे को चंपुआ अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. दिलीप मुंडा का ढाई साल का बेटा भाई-बहनों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था. आंगन से कुछ दूरी पर एक गड्ढा था. खेलते-खलते तीनों भाई- बहन गड्ढे तक पहुंच गये. इसी क्रम में बच्चा गड्ढा में गिर गया. इसके बाद दोनों भाई-बहन दौड़ते हुए माता-पिता को सूचना दी. इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Advertisements