बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री दीपक बिरुवा ने फीता काटकर आईसीयू का किया उद्घाटन
चाईबासा : चाईबासा शहर के प्रतिष्ठित मूंधड़ा अस्पताल में क्लाउड आईसीयू केंद्र खुला। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय मंत्री दीपक बिरुवा ने फीता काटकर किया। मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि चाईबासा शहर के मरीजों को जल्द ही इसकी सुविधाएं मिलने लगेंगी। शहर में अस्पताल खुलने के बाद से लगातार नई-नई सुविधाएं बढ़ी हैं। मरीजों के इलाज की सुविधाओं को लेकर लगातार नई नई व्यवस्थाए की जा रही है।
शहर में आईसीयू नहीं होने क्रिटिकल मरीजों को जीवन रक्षक यंत्रों के सहारें दूसरे शहरों में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को आ रही परेशानियों को देखते हुए मूंधड़ा अस्पताल प्रबंधन क्लाउड आईसीयू वार्ड बनाई है जो धन्यवाद के पात्र हैं। अस्पताल संचालक डॉक्टर विजय कुमार मूंधड़ा ने कहा कि वार्ड में सभी उपकरण सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।
आईसीयू वार्ड के साथ हीं अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तैयारी चल रहीं है। जिससे मरीजों को दूसरे शहरों में इलाज कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
मौके पर डॉक्टर वीणा मूंधड़ा, उद्योगपति स समाजसेवी मुकुंदलाल रूंगटा, नितिन प्रकाश, मधुसूदन अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।