जमशेदपुर : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग कोल्हन विश्वविद्यालय के पूर्व संयोजक सुरा बिरुली अधिवक्ता सुरेंद्र पुरती ने लोकसभा चुनाव से पूर्व डी. सी. कोषांग, चाईबासा में शिकायत दर्ज करवाई थी मझगाँव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-अंगारडीह थाना +पोस्ट -कुमारडुंगी के रहने वाले पैर से विकलांग लादुरा सिंकू पैर से चलने में सक्षम नहीं हैं उनको शौचालय तक जाने में भी काफी कठिनाई होती थी डी. सी. कोषांग में शिकायत के पश्चात लादुरा सिंकू को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाया गया. लादुरा सिंकू को व्हीलचेयर मिलने पर मुस्कारते हुए उन्होंने स्थानीय हो भाषा में कहा कि एसु पुरे बितियम आपे मन।
Advertisements