CHAIBASA : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान छोटानगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिबा के समीप जंगल मे सुबह नक्सलियों लगाया गया आईइडी (IED) ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवानों के घायल होने की भी सूचना है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने के लिए हेलीकॉप्टर भी मंगवाया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है.
मालूम हो कि एक दिन पहले ही नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले की पुलिस और सुरक्षा बलों ने जंगल-पहाड़ से घिरे इलाके में हथियारों का जखीरा जब्त किय था. इस दौरान नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया था. पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए 10-10 किलोग्राम क्षमता वाले दो आईईडी भी डिफ्यूज कर दिए गए थे.
कई नक्सली दस्ते हैं सक्रिय
ताया गया है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं. उनके खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
