चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगल स्थित नक्सली डम्प से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोट सहित अन्य हथियार बरामद किया है। एसपी अशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूत्रों से नक्सलियों द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में हथियार, गोला बारुद छुपाकर रखने की सूचना मिली थी। इसके बाद चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा संयुक्त टीम बना कर सर्च अभियान शुरु किया गया। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व लगाया विस्फोटक और नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। जिसमें देशी पिस्तौल एक, देशी कार्बाइन एक, देशी बोल्ट एक्शन राइफल एक, 303 राउंड 13, 7.62 एमएम का राउंड आठ, 7.62 एसएलआर पिस्टन रॉड एक, तैयार केन आईईडी 10 केजी का दो , डुअल डेटोनेटर ड्यूब 29 नग (58 नग डेटोनेटर,), वॉकी टाॉकी तीन, कॉर्डेक्ट वायर पांच बंडल, नक्सली वर्द का कपड़ा छह पीस, नक्सली बैनर दो पीस, स्पाइक रॉड 95 पीस, कंटेनडर के साथ दैनिक इस्तेमाल की सामाग्री बरामद की गई है। बरामद विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टीकोण से बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।
