CHAIBASA : बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में शनिवार को दिनदहाड़े लूटपाट की गयी। काउंटर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये निकालकर अपराधी फरार हो गये। घटना चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक तरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह केंद्र खोलने के बाद तीन लड़के वहां आए। एक के हाथ में पिस्टल था। उन्होंने तरूण को पिस्टल सटाया और गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे। संचालक ने बताया कि लुटेरे वहां लगे सीसीटीवी और उनका मोबाइल तक साथ ले गये। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है। वहीं, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।


















