चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट से झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी आगे चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, जोबा मांझी को 30684 वोट मिला है जबकि भाजपा की गीता कोड़ा को 14165 वोट मिला है. भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा के पिछड़ने का सिलसिला शुरू हुआ है. गीता कोडा वर्तमान में वहां से सांसद थी. वे 16519 वोटों से पीछे चल रही है. निर्दलीय प्रत्याशी संगराम मार्डी को 932, माधव चंद्र कुंकल को 816, बसपा के परदेशी लाल मुंडा को 510, दुर्गा लाल मुर्मू को 261, चित्रसेन सिंकू (पूर्व विधायक) को 179, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी को 163, बिश्वा विजय मार्डी को 160, आशा कुमारी रुंडा को 159, सुधा रानी बेसरा को 130, पानमणि सिंह को 97, बीर सिह देवगम को 97 वोट जबकि नोटा को 1465 वोट मिल चुका है.
Advertisements