शैलेश कुमार/चक्रधरपुर : पुराने विवाद को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र की सुरबुड़ा पंचायत के गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.घटना गुरुवार देर शाम की है.मृतक का शव चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल की शीत गृह में रखा गया है.बताया जाता है कि मंगलपाट गांव के तोयरापाट टोला निवासी 35 वषीय सोमा केराई गुरुवार देर शाम अपनी साईकिल से घर जा रहा था, इसी दौरान पीछे से कुछ लोगों ने सोमा केराई के सिर पर डंडे से वार कर दिया.इससे सोमा केराई जमीन पर गिर गया, इसके बाद सोमा केराई पर लगातार लाठी-डंडे से हमला किया गया।
इससे सोमा केराई की मौत हो गई.वहीं घटना को अंजाम सभी मौके से फरार हो गये.इधर इसकी सूचना मिलने पर देर शाम टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.इसके बाद शव को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल की शीत गृह में रख दिया गया.इधर शुक्रवार सुबह दस बजे तक मृतक के परिजन रेलवे अस्पताल नहीं पहुंचे थे.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लगभग छह साल पहले सोमा केराई का गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था।
संभवत: इसे लेकर ही उसकी हत्या कर दी गई.इधर मामले को लेकर टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने कहा कि जांच में पता चल पाया है कि पुरानी रंजीश में ही सोमा केराई की हत्या की गई है. इसे लेकर गहनतापूर्वक जांच पड़ताल की जा रही है.परिजनों के आने के बाद ही चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.फिलहाल शव रेलवे अस्पताल के शीत गृह में ही रखा गया है.
