CKP : चक्रधरपुर रेल मंडल में पुल मरम्मत के चलते 06 अप्रैल से 01 मई तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 6 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलेंगी। इसके अलावा एक एक्सप्रेस ट्रेन को सेक्शन में कंट्रोल कर चलाया जाएगा। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी जाती है…
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कुनकी – मानीकुई – कुनकी के बीच डाउन और अप रेल लाइन में स्थित पुल नंबर 335 में सात स्टील गार्डर लगाने के लिए रेलवे 06 अप्रैल से लेकर 01 मई के बीच विभिन्न तिथियों में 05:30 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर पुल के गार्डर बदले का कार्य करेगी। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है। जबकि 6 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजेनेशन कर चलाएगी। इसके अलावे रेलवे ने एक एक्सप्रेस ट्रेन को सेक्शन में कंट्रोल कर चलएगी।
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं रेलवे ने कुनकी – मानीकुई स्टेशनों के बीच पुल का गार्डर बदलने के लिए डाउन रेल लाइन में 06, 13, 20, और 27 अप्रैल को साढे पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेगी।
मानीकुई – कुनकी अप रेल लाइन में स्थित पुल गार्डर बदलने के लिए 10, 17, 24 अप्रैल और 01 मई को साढे पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेगी।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 06, 13, 20, और 27 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18601/ 18602 टाटा – हटिया – टाटा एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
- 06, 13, 20, और 27 अप्रैल को ट्रेन नंबर 58023 / 58024 टाटा – बरकाकाना – टाटा पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।
- 10, 17, 24 अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 68023 / 68024 झारग्राम – पुरूलिया – झारग्राम मेमू का परिचालन रद रहेगी।
ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजनेशन कर चलेगी
- 06, 13, 20, और 27 अप्रैल को ट्रेन नंबर 13511/ 13512 आसनसोल – टाटा – आसनसोल इंटर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में पुरूलिया – टाटा – पुरूलिया स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 10, 17, 24 अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 13301 / 13302 धनबाद – टाटा – धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में आद्रा – टाटा – आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 10, 17, 24 अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 68055 / 68056 आसनसोल – टाटा – आसनसोल मेमू का परिचालन पुरूलिया स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में पुरूलिया – टाटा – पुरूलिया स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
इन ट्रेन को सेक्शन में कंट्रोल कर चलाया जाएगा
- 10, 17, 24 अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 18184 बक्सर – टाटा एक्सप्रेस को चांडिल स्टेशन में 30 मिनट कंट्रोल कर चलाया जाएगा।
- 07 से 24 अप्रैल तक चलेगी संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी समर स्पेशल
दक्षिण पूर्व रेलवे ने गर्मी के महीने में यात्रियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होते हुए ट्रेन नंबर 08611/08612 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 से 24 अप्रैल तक करेगी।
वहीं, रेलवे ने रांची रेल मंडल से होते हुए रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल और खड़गपुर रेल मंडल से होते हुए शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08611 संतरागाछी-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन 07 से 21 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार की रात 07:55 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 03:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08612 अजमेर-सांतरागाछी समर स्पेशल ट्रेन 10 से 24 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार की रात 11:40 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 02:30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशनों पर दिया है।
वहीं, 04 से 29 अप्रैल तक ट्रेन 02877/02878 रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल ट्रेन और 06 अप्रैल से लेकर 30 जून तक ट्रेन नंबर 09619 / 09620 मदार (अजमेर) – रांची – मदार (अजमेर) समर स्पेशल ट्रेन और 07 से 23 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 02841/02842 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।