CRICKET : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। एक बार फिर टी20 टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत को वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। तीन अगस्त से 13 अगस्त के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद खबरें आई थीं, कि अब ये दिग्गज सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर होंगे और हार्दिक की कप्तानी में युवा टीम का चयन किया जाएगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इसी दिशा में आगे बढ़ रही है और दोनों दिग्गज भारतीय टीम से बाहर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के पूरे दौरे में आराम दिया गया है।
टीम से बाहर हुए खिलाड़ी….
जीतेश शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी।
भारत ने आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में खेली थी। इस सीरीज में शामिल छह खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जीतेश शर्मा अपनी जगह बचाने में नाकाम रहे हैं। वहीं, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी और दीपक हुड्डा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
भारतीय टीम में नए चेहरे…..
यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट के बाद टी20 टीम में भी जगह बनाई है। वहीं, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अच्छी लय में चल रहे हैं और तीनों खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। संजू सैमसन की फिर से टीम में वापसी हुई है। उन्हें तिलक वर्मा पर तवज्जो दी गई है। वहीं, आवेश खान आईपीएल 2023 में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उन पर भरोसा जताया गया है।