जमशेदपुर : बीती रात कपाली के अलबेला गार्डन के समीप हुए रागिब आलम नामक युवक की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला एसपी डॉक्टर विमल कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर संबंधित घटनाओं के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की मगर लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा था. आक्रोशित लोगों ने ओपी का घेराव कर हत्याकांड के आरोपियों व जमीन कारोबारी चिंटू, नाजिश और जीशान की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. करीब 3 से 4 घंटे तक कपाली ओपी में लोगों द्वारा हंगामा होता रहा. उधर लोगों के भारी आक्रोश को देखते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, सीओ अमित कुमार दलबल के साथ कपाली थाना पहुंचे।
बार समझाने के बाद भी लोग टस से मस नहीं हुए. उनका एक ही मांग था जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे, हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया मगर आक्रोशित लोग डटे रहे. इधर मृतक की मां ने कपाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने बेटे के हत्यारों को पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि हत्यारे जमीन कारोबारी हैं और उन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. तीनों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है. जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती उनका विरोध जारी रहेगा. बताया जाता है कि कपाली क्षेत्र में जमीन, बालू, ब्राउन शुगर, जुआ, सट्टा और अवैध नशे का कारोबार जमकर होता है. इसका विरोध करने पर उसे रास्ते से हटा दिया जाता है।
Advertisements