जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में ब्राउन शुगर पैडलर डॉली परवीन को उसी के रिश्ते में भतीजे राजू ने गोली मार दी. घटना के बाद घायल अवस्था में उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉली को छाती में गोली मारी गई है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दे कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर का करोबार बड़े पैमाने पर चलता है. पुलिस ने डॉली को पूर्व में जेल भेजा था जिसके बाद उसके भाई ने उसके अवैध कारोबार को संभाला था. डॉली हाल ही में जेल से रिहा हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद दोनों के बीच विवाद चल रहा था. रविवार को उसे उस वक्त गोली मारी गई जब वह बाजार की ओर जा रही थी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और पूछताछ कर रही है।
Advertisements