जमशेदपुर : सोमवार की दोपहर जमशेदपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना के एक घंटे बाद ही अपराधियों ने गोलमुरी में भी फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. अपराधियों ने गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर के पास दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की और चलते बने. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ओल्ड केबुल बस्ती की ओर फरार हो गए. फिलहाल अपराधियों की पहचान की जा रही है।
Advertisements