नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक दर्दनाक ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, पति प्रदीप ने अपनी पत्नी जय श्री और 5 साल और 7 साल की दो बेटियों की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था, जो इस घटना का कारण हो सकता है. इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
Advertisements
