जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. जहां शुक्रवार को चोरी गयी स्कूटी को आजादनगर नेचर पार्क के गेट के पास से वाहन चेकिंन के दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर चोरी की स्कूटी समेत आरोपी को पकड़ा गया है. इस मामले में मानगो के आजादनगर का आसिफ हुसैन (21 वर्षीय) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक स्कूटी बरामद की गयी है. युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. उसका भाई भी अपराधी है, जो जेल में बंद है. आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
Advertisements
