जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के चूना शाह कॉलोनी के रहने वाले दो पक्षों में जमीन विवाद में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को मामूली चोट आई है। इस मामले में एक पक्ष की असीरन बीबी के आवेदन पर पुलिस ने खैरुन्निसां, सबीना, फरीदा, रफीदा, टीपू, करीम और खैरुन्निसां के दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। दूसरे पक्ष की खैरुन्निसां ने इस मामले में सद्दाम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सोमवार को मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisements