DHANBAD : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की आठ वर्षीया एक स्कूली छात्रा के साथ सहायक शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने नया प्राथमिक विद्यालय बेहराडीह पंजनिया के सहायक अध्यापक आदेश कुमार महतो के खिलाफ रविवार को बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पिता ने कहा है कि शिक्षक आदेश कुमार महतो मेरी बेटी के साथ हमेशा क्लास रूम में गलत हरकत करता था. बेटी स्कूल से वापस लौटी, तो सारी बातें अपनी मां को बतायी. शिक्षक ने पहले भी एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है।
घटना का वीडियो वायरल :
शिक्षक आदेश कुमार महतो की करतूत उजागर होने के बाद पंचायती हुई. इसमें शामिल लोगों ने घटना की निंदा की. इसके बाद शिक्षक पंचों का पैर पकडकर माफी मांगने लगा और गिड़गिड़ाने लगा. इस घटना का वीडियो भी वायरल है. लेकिन पंचों ने शिक्षक की बात नहीं मानी. कहा कि शिक्षक आदेश कुमार महतो द्वारा पहले भी एक महिला के साथ गलत किया गया है. इसे माफी नहीं दी जा सकती है. इसने शिक्षक समाज को कंलकित किया है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस तरह की गलत मानसिकता रखनेवाले शिक्षक को यहां नहीं रहने दिया जायेगा. इसके बाद शिक्षक आदेश कुमार महतो से जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम से लिखित आवेदन पंचों को सौंपा।
इसमें शिक्षक पद से त्यागपत्र देने की बात लिखी हुई है. फिर निर्णय हुआ कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ शिक्षक आदेश कुमार महतो डीएसई कार्यालय जाकर त्यागपत्र दिये गये आवेदन की मूल कापी जमा कर देंगे. घटना को लेकर गांव में पंचायती होने का जिक्र छात्रा के पिता द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में उल्लेख है. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि शिकायत मिली है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।