धनबाद / अमित कुमार : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र यानि हत्या – – हत्या – हत्या का सुरक्षित केंद्र।अक्टूबर 24 के 22 तारीख को इसी थाना से कुछ फर्लांग की दूरी पर एक कंप्यूटर शिक्षक राहुल मिश्रा की रहस्यमय तरीके से हत्या की गई थी।पुलिस के खिलाफ खूब हायतौबा हुआ लेकिन फलाफल शून्य निकला था।बरवाअड्डा के थानेदार सुनील कुमार रवि पाकुड़ में बड़े साहब के साथ काम कर चुके हैं। श्री रवि साहब के काफी करीबी बताए जाते हैं। ये अपराध गोष्ठी में भी ड्रेसकोड का पालन नहीं करते।साहब की कृपा से बिरादरी समीकरण के तहत रवि को धनबाद जिला बल में आने के साथ बरवाअड्डा जैसा मलाईदार थाना नसीब हो गया।करीबी रिश्ता के कारण रवि का सात खून माफ है।डेढ़ महीने बाद फिर सनसनीखेज हत्या । बरवाअड्डा थाना इलाके के बड़ापिछड़ी जाने वाले रास्ते में कंचन टॉकीज के समीप एक अज्ञात युवक का डेड बॉडी मिला है।लोकल लोगों द्वारा युवक को देखे जाने के बाद मामले की जानकारी बरवाअड्डा पुलिस को दी गई।
युवक की बॉडी के पास से पुलिस ने दो खोखा, एक कारतूस, एक कार की चाभी और गांजे की पुड़िया बरामद की है। बॉडी की स्थिति और आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने पहले युवक का किडनैप किया होगा, फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी। हालांकि, युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है।युवक के सर में गोली मारी गयी है। अबतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।सवाल उठता है कि लगातार विफलता के बाद भी क्या रवि पर कार्रवाई होगी?