India Post GDS Recruitment 2023:
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया कर दी है । डाक विभाग ने 20 मई को जारी करने के बाद विज्ञापित 12,828 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 22 मई से शुरू कर दी है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 11 जून 2023 तक जीडीएस भर्ती पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। डाक विभाग ने ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के तौर पर 12 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती निकली है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित तीन चरणों में अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ये तीन चरण हैं – रजिस्ट्रेशन, अप्लाई ऑनलाइन और फीस पेमेंट। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 12 से 14 जून 2023 के बीच कर सकेंगे।