जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय टू के समीप घुसे छह फीट के कोबरा सर्प और झरिया यूसिल मैगजीन हॉउस में घुसे पांच फीट के कोबरा को सर्प मित्र गौरव साह ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. कोबरा निकलने से लोगों की हाथ पैर फूल गए थे. उनके पकड़े जाने के बाद लोगों की जान में जान आई।
कुछ दिनों पहले हुए बारिश के बाद तेज गर्मी और उमस के कारण खतरनाक जीव जंतु जहरीले सांप बिल से बाहर निकलने लगे हैं. सोमवार की दोपहर मे स्कूल के समीप नाले मे अभिभावक द्वारा इंडियन कोबरा को देखा. इसे देखकर लोग सिहर गए. उन्होंने सुरक्षा के उपाए कर राखा मोड़ निवासी गौरव साह को इसकी सूचना दी. इसके बाद गौरव के पहुंचा और सांप को पकड़कर बोरी में भरकर जंगल में छोड़ दिया।
इसी प्रकार झरिया यूसिल हॉउस मैगजीन में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने कोबरा सांप को देखा. यह देखकर जवानों ने इसकी सुचना सर्प मित्र को दी. मौके पर पहुंचकर सर्प मित्र गौरव साह ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा व डब्बे मे डालकर जंगल मे छोड़ दिया गया. इस दौरान लोगों ने बताया कि नगर में कहीं भी सर्प निकलने पर सर्प मित्र गौरव को जानकारी देते हैं।