दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी इलाके में 22 से 23 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 2:20 बजे दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मार गिराए। इन गैंगस्टरों में सिग्मा गैंग के सरगना रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मानिश पाठक (33), और अमन ठाकुर (21) शामिल थे। ये सभी कई गंभीर अपराधों जैसे हत्या और अपराध साजिश में बिहार में वांटेड थे। मुठभेड़ बहादुर शाह मार्ग रोहिणी के इलाके में हुई, जिसमें आरोपियों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोलीबारी की। चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

माना जा रहा है कि ये गैंगस्टर बिहार चुनाव से पहले हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे थे और नेपाल की सीमा से भी अपराध करते थे। पुलिस अब इनके क्राइम नेटवर्क और संभावित अन्य गठबंधनों की जांच कर रही है। इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम ब्रांच संजीव यादव के नेतृत्व में हुई थी।



