IPL-2025 : बिहार के 14 साल के लाल वैभव सूर्यवंशी ने शानिवार को आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की और से डेब्यू किया. वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन बनाए. वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले है. उनके पिता एक किसान है. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनकर एक इतिहास रच दिया है. बता दें कि राजस्थान ने उन्हें टीम के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने पर मौका दिया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।
पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को जड़ दिया छक्का….
वहीं राजस्थान रॉयल्स के सबसे कम उम्र के प्लेयर की बैटिंग के दीवाने गूगूल के सीईओ सुंदर पिचाई भी हो गए. सुदंर पिचाई ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा 8वीं क्लास के बच्चे को आईपीएल में खेलते देखने के लिए उठा. क्या शानदार डेब्यू किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रूपये में खरीदा है….
गौरतलब है कि वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रूपये में खरीदा था. तब वो 13 साल के थे. और आईपीएम कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. इससे पहले वैभव ने साल 2024 में 12 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।