जमशेदपुर : अग्निपथ एक धोखा है देश बचा लो मौका है का नारा लिए कांग्रेस जिला कमिटी ने जमशेदपुर साकची गोलचक्कर पर केंद्र सरकार की इस सेना बहाली योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जहा कहा मोदी सरकार ढोंगी सरकार है जो देश के युवाओं को छलने का काम अग्निवीर योजना ला कर रही है जिसे वापास लेना होगा। देश के युवा क्रोधित है कौंग्रेस इस योजना का कड़ा विरोध कर रही है वावजूद सरकार मनमानी कर रही है जो गलत है ऐसी योजना जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है उसे किसी कीमत पर वापस लेना होगा।
Advertisements