जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जे एन टाटा की पुण्यतिथि मनाया गया एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे जी ने कहा की भारत के महान उद्योगपति तथा विश्वप्रसिद्ध औद्योगिक घराने टाटा समूह के संस्थापक थे उनका जन्म सन् 1839 में गुजरात के एक छोटे से कस्बे नवसारी में हुआ था, उनके पिता जी का नाम नौशेरवांजी व उनकी माता जी का नाम जीवनबाई टाटा थापारसी पादरियों के अपने खानदान में नौशेरवांजी पहले व्यवसायी थे। भाग्य उन्हें बम्बई ले आया, जहाँ उन्होंने व्यवसाय (धंधे) में कदम रखा। जमशेदजी १४ साल की नाज़ुक उम्र में ही पिताजी का साथ देने लगे।
मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार, प्राचार्य जोयदीप पांडे, अनुदेश शान्ति राम महतो, अनुदेश हरी नारायण साहू, अनुदेश पवन कुमार, अनुदेश देव कृष्णा महतो, अनुदेश नन्दलाल दंडपट, अजय मंडल, गौरव महतो, कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुषमा दास मौजूद थे।