लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ / लव स्टोरी : प्यार में कई बरबाद हुए, कई कामयाब हुए ,किसी ने बनाया ताजमहल तो किसी के नसीब में तानाशाहों ने लिख दी मौत। आज ना तो लैला मजनू है और ना तो हीर और रांझा बात करें एक प्रेम कहानी कि तो यहा प्यार है और धोखा भी है बात गुजरात शहर की है यहां रहने वाली महिला अहमदाबाद में आईटी कंपनी चलाती थी। मगर उसे अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी मनोज नायक से प्यार हो गया और फिर प्यार परवान चढा और दोनों ने शादी कर ली दोनों का 2 साल का बेटा भी है।
मनोज ने शादी के बाद महिला को अपने गांव नरसिंहपुर में बिजनेस शुरू करने के लिए राजी कर लिया। इस बिजनेस के लिए महिला ने अपनी प्रॉपर्टी और कंपनी को गिरवीं रख करीब 5 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर पति को दे दिया। महिला का आरोप है कि पांच करोड़ रुपये लेने के बाद मनोज ने पैसे लिए और छोड़कर फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने से परेशान होकर महिला ने बोनठ थाने में जाकर फिनाइल पी लिया। पुलिस कर्मियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।आनन-फानन में महिला को भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला की हालत स्थिर बताई है।
महिला के भाई ने कहा कि मेरी बहन पिछले तीन महीने से परेशान है। पुलिस की लापरवाही की वजह से वो इतनी परेशान हो गई कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई और सुसाइड की कोशिश की। महिला के भाई ने कहा कि आरोपी मनोज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बोनठ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक श्रीवल्लभ साहू ने बताया कि आरोपी मनोज की तलाश करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह टीम पहले भी ओडिशा के राउरकेला, संबलपुर और बेरहामपुर सहित कई स्थानों पर तलाश कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है।