बहरागोड़ा : सीएचसी स्वास्थ्य सहियाओ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी मांग को लेकर चले गए हैं. रविवार को इस हड़ताल में संपूर्ण मानवता कल्याण के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने उनको समर्थन दी और कहा कि समर्थन आप लोग के साथ सदैव खड़ा रहूंगा. तथा यह निर्णय लिया गया कि काल सोमवार को एक रैली निकाली जाएगी.यह रैली बहरागोड़ा स्वास्थ्य केंद्र से बाजार होते हुए पुनःस्वास्थ्य केंद्र मैं आ कर बैठक आयोजित कर समापन होगी. जहां पर सहिया साथी गण के विभिन्न समस्या के बारे में चर्चा की जाएगी।
Advertisements