JAMSHEDPUR : टेल्को थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से ससुराल के लोगों की ओर से दुष्कर्म का प्रयास करने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी भसुर रणधीर सिंह और रणवीर सिंह को बनाया गया है. यह मामला टेल्को थाने में कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही टेल्को पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
घटना के दिन पति घर पर नहीं था…..
घटना 4 जून 2022 की है. महिला का कहना है कि घटना के दिन पति गाड़ी चलाने के लिये पुना गये हुये थे. इस बीच ही दोनों आरोपी जबरन घर के भीतर घुस गये थे. इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट की. इसमें से एक आरोपी साड़ी खींचने लगा है और दूसरे ने कपड़े फाड़ दिये. घटना का विरोध करने पर दोनों ने मिलकर महिला का गबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया।
12 साल पहले हुई थी शादी…
महिला की शादी 12 साल पहले हुई है. उसके तीन बच्चे भी हैं. महिला का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने के साथ-साथ बच्चों के साथ भी बराबर मारपीट किया करते हैं. पति काम से बराबर बाहर ही रहते हैं. ऐसे में उनका पल-पल काटना दूभर हो रहा है।
ननद पर जेवर की चोरी का लगाया आरोप….
मामले में महिला ने अपने ननद पर चोरी करने का भी आरोप लगाया है. उसका कहना है कि 5 जुलाई 2022 को ननद मेघा सिंह रात के 8 बजे घर में घुस गयी थी. इस बीच बेड रूम के बेड पर रखे सोने की कान का टॉप चोरी कर ले गयी. टॉप नहीं मिलने पर जब पूछा तब जवाब मिला कि कोई भी सामान वापस नहीं करेंगे. थाने में जाओ चाहे कोर्ट जाओ. जो करना है कर लो. इसके बाद घटना के संबंध में 7 जुलाई 2022 को कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया।