घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी गांव में हो रहे मनसा पूजा में शामिल हुई. तथा वहां माथा टेक क्षेत्र के लोगों में सुख-समृद्धि खुशहाली को लेकर आराधना की मौके पर डॉ सुनीता ने कहा कि मां मनसा को नागों की देवी के रूप में पूजा जाता है, और सर्पदंश से सुरक्षा के लिए उनकी आराधना की जाती है. मनुष्य के लिए पूजा पाठ बहुत आवश्यक है, इसे अपने अंदर सकारात्मक सोच ऊर्जा प्राप्त होती है, इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होने से क्षेत्र में सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति लोगों में रुझान बढ़ता है. नई पीढ़ी जो अपने धर्म संस्कृति को भूल रहे हैं वह इससे जुड़ते हैं और अपनी सभ्यता संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । हमें इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान बीच-बीच में करनी चाहिए।

















































इस मौके पर मौके पर भाजपा दामपाड़ा मंडल अध्यक्ष संजय महाकुड़, हरिपदो भकत, विकास विशोई, प्रदीप, संतोष मुर्मू, रंजीत मार्डी, राजन एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।





