घाटशिला : समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डाॅ सुनीता देबदूत सोरेन द्वारा हर महीने के रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क हेल्थ चेकअप सह जांच शिविर में फुलडुंगरी स्थित उनके आवास पर मरीजों का ईलाज किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्मानन्द अस्पताल के सर्जन डॉ देवदूत सोरेन ने मरीजों को चेकअप के लिए मौजूद रहे। बुखार, पेट की बीमारी वाले मरीज, थायरॉइड, किडनी स्टोन, शुगर ,बवासीर वाले मरीज का चेकअप कर जल्द से जल्द पूरी तरह से इलाज करने का परामर्श दिया गया. साथ ही साथ मरीजों को शुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी जाँच की गई. मौके पर समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने कही कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।
अभी मौसम बदल रहा है ऐसे में बचाव बहुत जरूरी हैं, ऐसे मौसम में सर्दी, खांसी ,बुखार होने की संभावना ज्यादा रहती है , इस मौसम में बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहती है. मौके पर मौजूद रहे संतोष मुर्मू, बिनय बेरा, संजय हेम्ब्रम, रघुवंश मिश्रा, अनाथ सिंह इत्यादि।
