Republic Day 2025: आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेंगी. इस साल के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए हैं. आज, भारत की संस्कृति और सेना की ताकत का प्रजेंटेशन किया जाएगा. प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण ‘फ्लाई-पास्ट’ होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा. देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और एडवांस मिलिट्री क्षमताओं का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया जाएगा, जो देश की ताकत और अखंडता को रीप्रजेंट करेगा।
रिपब्लिक-डे के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो.” उन्होंने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।
https://twitter.com/i/status/1883336160950538240
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना की तरफ से सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, “आइए, इस गौरवशाली दिवस पर उन अमर वीरों को नमन करें, जिन्होंने अपने अदम्य साहस, असीम त्याग और अनुपम वीरता के बल पर हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा की. यह दिन हमें भारतीय संविधान की महानता का स्मरण कराता है, जो हमारे लोकतंत्र की नींव और हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों का मार्गदर्शक है.”।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “इस ऐतिहासिक अवसर पर, हम सभी को यह दृढ़ संकल्प लेना चाहिए कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से करेंगे. हमारा यह प्रयास राष्ट्र को प्रगति के शिखर पर ले जाएगा.”।
इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “भारतीय सहयोगी सेनाओं, मेरे प्यारे भारत और दुनिया भर में भारतीय समुदायों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.” भारतीय सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी. भारतीय सेना की तरफ से एक एक्स पोस्ट में कहा गया है, “76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना की ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.” अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने अपने बयान में कहा, “अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को उनके देश के गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं. चूंकि वे भारत के संविधान को अपनाने का जश्न मना रहे हैं, इसलिए हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में इसके स्थायी महत्व को मान्यता देने में उनके साथ शामिल होते हैं.”।