नई दिल्ली : दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया. भारत को जीत के लिए न्यूजीलैंड ने 252 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे टीम इंडिया ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेलकर अहम योगदान दिया. भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इससे पहले साल 2002 और साल 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 220 रन है.
इससे पहले अय्यर 48 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. अक्षर पटेल ने 29 रन की पारी खेलेगी. कप्तान रोहित शर्मा 83 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेलने के बाद रचिन की गेंद पर स्टंप आउट हुए. रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. लेकिन 19 ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए. गिल का विकेट सैंटनर ने लिया. विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बना पाई. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल 40 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड को रचिन रविंद्र ने 39 रन की बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. लेकिन पहले पावरप्ले का अंत होते ही कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर दांव लगाया. रोहित शर्मा का यह दांव काम कर गया और उन्होंने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर रचिन को बोल्ड कर दिया. न्यूजीलैंड की पारी संभल पाती इससे पहले कुलदीप यादव ने अपने अगले और न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में विलियमसन को भी वापस भेज दिया. कुलदीप यादव के इन दो विकेट के बाद न्यूजीलैंड को उबरने का मौका ही नहीं मिला. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन खर्च किए.
न्यूज़ीलैंड की सधी शुरुआत इससे पहले, रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूज़ीलैंड के लिए पारी की शुरुआत की और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूज़ीलैंड टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद कुलदीप यादव ने 8 गेंद के अंतराल में दो विकेट झटके और न्यूजीलैंड का स्कोर 12.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन था. इसके बाद न्यूजीलैंड को संभलने का ज्यादा मौका नहीं मिला और भारतीय स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी.
डॉ रमन सिंह ने टीम इंडिया को दी बधाई आज हमारे खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि जब भारत ठान ले, तो इतिहास रचता है। 12 वर्षों के इंतजार के बाद, ICC #ChampionsTrophy2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारत की अदम्य इच्छाशक्ति, साहस और उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह विजय हर भारतीय के जुनून, संकल्प और आत्मविश्वास का उत्सव है। सभी खिलाड़ियों को इस विजय पर बहुत शुभकामनाएं।
मिचेल और ब्रेसवेल के अर्धशतक हालांकि, डेरेल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की पूरी कोशिश की. फिलिप्स ने भी 34 रन की पारी खेलकर मिचेल का अच्छा साथ दिया. लेकिन वरुण ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया. न्यूजीलैंड ने 37.5 ओवर में 165 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और 40 गेंद में 53 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान 251 के स्कोर तक पहुंच पाया. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंडिया की टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है. इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप ए के मैच में न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हराया था. फ़ाइनल मुक़ाबला खेल रही इंडिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफ़ी की ग्रुप ‘ए’ की टीमें हैं. भारत ने सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को हराया था. भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती। न्यूज़ीलैंड टीम: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, विलियम ओरूर्क, नेथन स्मिथ।
