पकिस्तान : पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है. स्वात और सिंधु नदी के विकराल रूप के कारण करीब आधा देश डूब गया है. इस बाढ़ से 3 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हैं तो 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने इस बिगड़ते हालात को देखते हुए नेशनल इमरजेंसी (National Emergency) घोषित कर दी है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद स्थित राजदूतों, उच्चायुक्तों और अन्य चुनिंदा राजनयिकों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की और उन्हें देश में बाढ़ की भयावह स्थिति की जानकारी दी।
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों में स्थिति सबसे खराब है. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट (National Disaster Management) अथॉरिटी के मुताबिक, पाकिस्तान में 14 जून के बाद से सबसे ज्यादा मौत सिंध प्रांत में हुई है. देश का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ की चपेट में है।