जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकियों ने पांच दिनों के अंदर दूसरी बार कायराना हमले को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया है, जिसमें जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। अटैक में 5 जवान घायल भी हुए हैं, जिनका पठानकोट सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कल देर रात इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। ये भी संभावना जताई जा रही है कि कुछ लोगों ने आतंकियों को रास्ता बताने में भी मदद की थी। हमले में 3 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है, जिनकी तलाश मचेड़ी और बिलावर के जंगलों में की जा रही है।
आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना के पैरा कमांडो को कई इलाकों में भेजा गया है। इन्हें हवाई मार्ग से अलग-अलग जगहों पर उतारा गया है। इन कमांडो को कठुआ के दूर दराज वाले इलाकों में भेजा गया है। साथ ही ड्रोन व खोजी श्वान की भी मदद ली जा रही है।