JAMMU KASHMIR : एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में तीन जवान शहीद हो गये हैं। 7 जवान घायल भी हुए हैं। घटना जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के नागिन इलाके में एलओसी के पास गुरुवार शाम 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी में 3 जवान शहीद हो गए और एक पोर्टर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पोर्टर सेना की मदद के लिए होते हैं, वे पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में मदद करते हैं। हमले में सेना के 7 जवान भी घायल हुए थे। सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 3 जवानों ने दम तोड़ दिया।सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल हो सकते हैं। वहीं, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी सेक्टर में LOC से घुसपैठ की होगी। इससे पहले सुबह ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने एक और मजदूर पर गोलीबारी की थी, जिसमें वो घायल हुआ था। घायल शुभम कुमार यूपी का रहने वाला है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.