जमशेदपुर : 2 अक्टूबर भारत के इतिहास का वो स्वर्ण दिवस है जिस दिन दो महापुरुषों का जयंती मनाया जाता है. महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, अंतराष्ट्रीय अहिसा एवं स्वच्छ दिवस के अवसर पर भारतीय मनावधिकार एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी एवं कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दूबे के दिशा निर्देशानुसार कोल्हान प्रो. सचिव सैयद मुजफ्फरूल हक़ के नेतृत्व में कई आम का पेड़ लगाया गया और ये प्रण लिया गया की हर महापुरुषों के जयंती पर पेड़ लगाकर उनको याद किया जाएगा. प्रकृति से खिड़वाढ़ कर मानव जाति को जो नुकशान हो रहा है वो सबके सामने है. हमें प्रकृति से बहुत कुछ निशुल्क मिला और मिल रहा है बदले में अगर हमसब मिलकर प्रण करे की सिर्फ किसी विशेष दिन ही नही बल्कि हर महीने एक इंसान सिर्फ एक ही पेड़ लगाए तो थोड़ी भरपाई हो सकती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंट्रल पीस कमिटी के सदस्य शकील सिद्दीकी, पूर्व फ़ौजी सह समाजसेवी सोहैल खान उर्फ़ राजू खान, झामुमो नेता ओमशंकर, टेल्को मस्जिद कमिटी के कफील अहमद, कब्रिस्तान कमिटी के पीर मोहम्मद, जीबराइल खान आदि का अहम् रोल रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.