जमशेदपुर: श्री श्री गणेश पूजा कमिटी न्यू बरीडीह पुपिल्स क्लब का भूमि पूजन आज पुरोहित दिनेश पाठक के हाथों से सम्पन हुआ..मौके पर कमिटी के अध्यक्ष शुभम घोष ने बताया की पूजा मे भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और उसके साथ हनुमान चालिसा पाठ और बच्चो के लिए रांगारांग कार्यक्रम आयोजित होगा,19 सित्मबर को सुबह 10 बजे से पूजा ओर 20 सित्मबर को 2बजे से बाबा का भोग वितरन होगा..इस मौके पर कमिटी के शुभम घोष,रोहित,हप्पी,रोशन,शेखर,अनुप,अनीकेत,राहुल,सौरव,हनी और कॉलोनी के लोग उपस्तित थे..
Advertisements