जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से अनुशंसित मनिफीट दूर्गा पूजा मैदान मे शौचालय का भूमि पूजन किया गया और बजरंगी बगान बिगु सिहं के घर से झगरूबगान तक नाला के उपर स्लैब लगाने का भूमि पूजन का कार्य शुरु हुआ. बस्तीवासियो के द्वारा भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन मे भारतीय जनतंत्र मोर्चा के क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष विनोद राय, नवीन, राजू, समारु, करणदीप, संजय, मास्टर साहब, अनिल, विनोद यादव, सुमित उपस्थित थे।
Advertisements