पटमदा : पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगुड़दा आदर्श ग्राम में मंगलवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई सड़क दुघर्टना में एक बाइक चालक युवक घायल हो गया। उसे हाथ एवं पैर के अलावा सिर पर आंशिक चोट है। जबकि बाइक पर सवार अन्य दो महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। इस संबंध में समाजसेवी अबोध कालिंदी ने बताया कि शंकर पार्वती नामक बस धनबाद या पुरुलिया से जमशेदपुर की ओर जा रही थी जबकि बाइक सवार लोग काटिन बाजार से अपने घर बंगाल लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत इसकी सूचना कमलपुर थाना को दिए जाने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी वाहन से घायलों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। जबकि घटना में शामिल वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवक सुबोध सिंह बाबू बराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़ादा गांव निवासी है। यह घटना बराभूम-बांदोवान मुख्य सड़क पर हुई।
