जमशेदपुर। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। जिसपर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने झारखंड सरकार के बजट को लूटने और लुटाने वाला बजट करार दिया है। भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे राज्य की जनता के साथ छलावा बताते हुए राज्य के बिचौलियों के अनुरूप बजट बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय मे जब झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट का 40% प्रतिशत से ज़्यादा खर्च नही कर पाई हो वैसी स्थिति में सिर्फ चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन और घोषणाओं पर आधारित बजट लाना राज्य की जनता के साथ धोखा और उन्हें भ्रमित करने वाला है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य के सभी वर्गों जैसे युवाओं के बीच बिचौलिये, मनरेगा में बिचौलिये, आंगनबाड़ी में बिचौलिये, किसानों के फसलों के बीच बिचौलिये एवं वृद्धों के पेंशन में बिचौलिए जिस तरह हावी है ठीक उसी प्रकार से वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह बजट भी बिचौलिये को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। कुणाल ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस सरकार ने पिछले वित्तीय बजट की 59 घोषणाओं में सिर्फ 10 घोषणाओं को पूरा किया है। इसकी जवाबदेही कौन लेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
झारखंड सरकार के बजट को भाजपा ने बताया लूटने और लुटाने वाला बजट, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा- राज्य के बिचौलियों के अनरूप यह सिर्फ टाइम पास बजट।
Advertisements