जमशेदपुर : जमशेदपुर के बाराद्वारी शास्त्री आश्रम में गुरुवार को समाज के कमजोर और अभिवंचित वर्ग के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व सनातन उत्सव समिति ने किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने विशेष रूप से उपस्थित होकर समिति के इस प्रयास की सराहना की और सेवा कार्य में भागीदारी की। कार्यक्रम में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि ठंड के इस मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना कंबल के न रहे। समाज की सेवा ही सनातन उत्सव समिति का उद्देश्य है।
इस दौरान समिति के अन्य प्रमुख सदस्य वीर सिंह, नवीन तिवारी, ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, सूरज ओझा, सनी सिंह, सुजल कुमार, अभिकांत ओझा राहुल कुमार, मीरा सिंह, मुस्कान गोरी, बबली सोनम, श्रद्धा, रेणुका सुषमा
कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदों की मदद कर समाज सेवा का संदेश दिया। यह प्रयास समाज के हर वर्ग को एकजुट कर सेवा भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।