जमशेदपुर : सोनारी पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनारी निर्मलनगर विलास बस्ती का रहने वाला प्रदीप गोराई और सोनारी जनता बस्ती का रहने वाला विरेन सरदार शामिल है. इनके पास है एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है. इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने सोनारी थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी.सोनारी पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनारी निर्मलनगर विलास बस्ती का रहने वाला प्रदीप गोराई और सोनारी जनता बस्ती का रहने वाला विरेन सरदार शामिल है. इनके पास है एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है. इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने सोनारी थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आपराधिक चरित्र का एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापामारी की गई और प्रदीप गोराई को पकड़ा गया. उसके पास से हथियार बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि विरेन ने उसे हथियार लिए दिया था. अब विरेन के पास हथियार कहां से आया इस बारे में छानबीन की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि प्रदीप गोराई का आपराधिक इतिहास है.
पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. छापामारी दल में थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत, एसआई पंकज कुमार, एसआई गौतम कुमार, एएसआई हरिशचंद्र प्रसाद, टैंगो मोबाइल एवं सशस्त्र बल शामिल थे।