जमशेदपुर : भालुबासा चौक पर कोलकाता में हुए महिला डा. मौमिता देबनाथ के साथ जघन्य घटना एवं हत्या के खिलाफ विरोध में मातृ शक्ति महिला समिति ने भाजपा जिला मंत्री मिली दास के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया एवं आरोपी के खिलाफ शक्त से शक्त कानूनी कारवाई करने कि माँग कि गई. इसके साथ ही साथ सरकार से प्रत्येक अस्पताल में उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाने की मांग की गई. कैंडल मार्च के बाद उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. इस अवसर पर पदमा मुखी, ममता मुखी, रीना मुखी, डोली मुखी, बबिता मुखी, गंगा मुखी, माया करवा,पूनम मुखी, अंजली मुखी आदि उपस्थित थे।
Advertisements