जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर अंतर्गत धर्मप्रसार के कार्यों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे धर्मांतरण रोकने व समाज मे समरसता लाने के उद्देश्य से जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर मे 7 दिवसीय निशुल्क *आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग* लगाया गया , वर्ग मे रांची ग्रामीण, बुंडू, घाटशिला, उत्तर बिहार, सरायकेला खरसांवा क्षेत्र की 40 से ज्यादा बहनों को चिकित्सा से संबंधित कई तरह की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र मे समाज के बीच गरीब और जरुरतमंदो को चिकित्सा संबंधी सेवाये उपलब्ध कराना और जनजातीय समाज के बीच सेवा कार्य के माध्यम से विश्वास का भाव जागृत कराकर तेजी से ईसाई मिशनरी द्वारा हो रहे आदिवासी समाज का धर्मांतरण रोकना और संगठन के माध्यम से महिलाओ को सशक्त बनाने के साथ साथ रोजगार देना भी विहिप का उद्देश्य है ।
इस तरह सेवा के कई प्रकार के प्रकल्प की जानकारी समापन वर्ग मे केंद्रीय पदाधिकारी अखिल भारतीय सेवा प्रमुख माननीय अजय पारिख जी के माध्यम से दी गई जिसे विहिप महानगर और ग्रामीण क्षेत्र मे शुरू करने जा रहा है , कार्यक्रम मे विहिप झारखंड प्राँत अध्यक्ष माननीय चंद्रकांत रायपत , क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद पाण्डेय , विहिप झारखंड प्राँत संगठन मंत्री माननीय देवी सिंह , विभाग सहमंत्री अरूण सिंह , जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता , विभाग सेवा सह प्रमुख दीपक वर्मा , जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता , प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख संजय चौरसिया , प्रांत धर्म प्रसार से शंकर राव , जमशेदपुर महानगर संगठन मंत्री संजय सिंह , जिला मंत्री चंद्रिका भगत , सहमंत्री उतम कुमार दास, सहमंत्री भोला लोहार , उपाध्यक्ष गोपीराव , महानगर संयोजिका पूनम , मातृशक्ति सह प्रमुख सविता सिंह, प्रांत गौ रक्षा से अवतार सिंह परमार , विभाग गौ रक्षा मंटू दूबे , धर्म प्रसार के विवेक सिंह , प्रांत से अवतार सिंह गांधी, जनार्दन पांडेय, देवेंद्र गुप्ता तथा अन्य कई अधिकारीगण व सदस्यगण के संग कई प्रखंड के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।