जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्तर की संस्था मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन और एंटी करप्शन आफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव लौहनगरी के युवा सिख नेता सरदार चंचल सिंह भाटिया बनाए गए हैं। संरक्षक शाहिद जैदी एवं अध्यक्ष आसिफ अहमद के निर्देश पर उपाध्यक्ष हमीद मसूद ने इस आशय का नियुक्ति पत्र भेजा है। इस पत्र में उल्लेखित है कि झारखंड राज्य में सामाजिक हित में उठाए गए कदम एवं मानवाधिकार से जुड़े बिंदुओं पर कार्य करने के कारण उन्हें इस पद से नवाजा गया है।सरदार चंचल सिंह भाटिया भारतीय जनता पार्टी के साथ ही विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक समूह के साथ जुड़े हुए हैं। रचनात्मक तथा सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनकी एक विशिष्ट पहचान है।
गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भगवान सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के गुरदीप सिंह पप्पू, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सरदार सतबीर सिंह सोमू व अन्य कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।