जमशेदपुर : समाजसेवी चंदन यादव का नामांकन रद्द हो गया है. चंदन यादव को एक समाजसेवी के रूप में जाना जाता है. चंदन यादव ने कहा कि मेरे नामांकन में मामूली गलती का बहाना बनाकर नामांकन को रद्द कर दिया गया इसको लेकर में चंदन यादव चुनाव आयोग की भर्त्सना करता हूं. उन्होने कहा कि सभी जानते थे कि चंदन यादव अगर चुनाव जीतकर विधानसभा जाता तो गरीबों की माँ बहन भाइयों की आवाज को बुलंद कर जोरदार तरीके से रखता. इसलिए एक घोर षडयंत्र के तरह मेरे नामांकन को रद्द कर दिया गया. लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी जनता के समर्थन में।
Advertisements
